बुरहानपुर: मतदान दल के अधिकारियों का द्वितीय दिवस प्रशिक्षण "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
बुरहानपुर: मतदान दल के अधिकारियों का द्वितीय दिवस प्रशिक्षण "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र-179 नेपानगर में दिनांक 3 नवम्बर, 2020 को संपन्न होने वाले मतदान के लिए गठित मतदान दल के अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत मतदान अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। मास्टर्स टेनर्स द्वारा सभी उपस्थित मतदान अधिकारियों को डिस्प्ले के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि मतदान सामग्री प्राप्त करने के तुरंत पश्चात प्राप्त कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की क्रम संख्या तथा उसकी भली भांति जांच कर, सभी सामग्री की चेक लिस्ट अनुसार मिलान सुनिश्चित करते हुए सही पायी जाने पर सेक्टर अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत ही रवानगी करेंगे साथ ही मतदान के एक दिवस पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिवस मतदान प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित अभिकर्ताओं के समक्ष निर्धारित प्रक्रिया अनुसार मॉक पोल करावें तथा सभी के निर्धारित प्रारूप पर हस्ताक्षर भी प्राप्त करें। मतदान प्रारंभ होने से मतदान समाप्ति तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उपस्थित होने वाले मतदाताओं के संबंध में नियमों की जानकारी तथा मतदान समाप्ति पश्चात की प्रक्रिया की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण करते हुए समस्त मतदान अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।