एसडीओपी व नगर निरीक्षक ने की घरों में लगे तिरंगों को सम्मान पूर्वक उतारने की अपील
पवई एसडीओपी व नगर निरीक्षक ने की घरों में लगे तिरंगों को सम्मान पूर्वक उतारने की अपील
डिजिटल डेसक, पवई । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक देश सहित पवई क्षेत्र में सभी ने अपने-अपने घरों पर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था। जिले में लगातार बारिश होने एवंं तेज हवाओं से कहीं-कहीं पर ध्वज क्षतिग्रस्त या खराब स्थिति में देखे गए हैं। जिसको देखते हुए एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने भारतीय ध्वज संहिता 2002 एवं वर्ष 2022 में भारतीय ध्वज संहिता में हुए संशोधित आदेशों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कटा-फटा हुआ मैला ध्वज प्रदर्शित नहीं किया जाए। जब कभी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तो उसकी स्थिति सम्मानजनक और पृथक होनी चाहिए। गणमान्यजनों के सिवाय ध्वज को किसी वाहन पर नहीं फहराया जाए। उन्होंने क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील की है कि सभी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मान सहित उतारकर अपने पास सुरक्षित रख लें।