मां कलेही मेले की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
पवई मां कलेही मेले की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
डिजिटल डेस्क,पवई । मां कलेही मंदिर प्रांगण में चल रहे मेले की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम के.एस. गौतम ने रविवार को नगर परिषद परिसर में खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली गई एवं नगर परिषद सहित अन्य विभागों को कार्य सौपें गए साथ ही नगर में पानी की समस्या को दूर करने, विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार, नगर परिषद सीएमओ मिथलेश द्विवेदी, एसआई अंजली सिंह राजपूत, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी, कान्हू राजा, जमुना खटीक, भवानी पटेल, बृजेश नारायण द्विवेदी, प्रहलाद बेहरे सहित पत्रकारगण मौजूद रहे। वहीं इस बैठक में प्रशासन की कार्यप्राणाली से नाखुश होकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद् कार्यालय के बाहर प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए गये। बताया जा रहा है कि बजरंग दल को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। एसडीएम पवई ने सीएमओ कक्ष में माँ कलेही मंदिर मेले की व्यवस्थाओ को लेकर बैठक आयोजित की थी। बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर परिषद् के बाहर घंटों बैठक का इंतजार करते रहे और हम लोगों को जानकारी नहीं दी गई जिस बात से खफा होकर बजरंगी युवाओं ने एसडीएम के.एस. गौतम के सामने जोर शोर से नारे लगाए इस अवसर पर बजरंग दल प्रखंड पवई के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।