नवरात्रि पर्व एवं मेले को लेकर कलेही मंदिर परिसर में एसडीएम ने ली बैठक 

पवई नवरात्रि पर्व एवं मेले को लेकर कलेही मंदिर परिसर में एसडीएम ने ली बैठक 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-28 07:32 GMT
नवरात्रि पर्व एवं मेले को लेकर कलेही मंदिर परिसर में एसडीएम ने ली बैठक 

डिजिटल डेस्क,   पवई .। बुंदेलखंड में प्रसिद्ध स्थल मां कलेही देवी मंदिर में आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर एसडीएम के.एस. गौतम की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में रविवार 27 मार्च को  बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले को लेकर चर्चा की गई व मेला के सफल आयोजन हेतु सुझाव मांगे गए जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा संबंधित विभागों को मेले के सफल संचालन हेतु उनके कार्य दायित्व सौपें गए। इस दौरान जिला महामंत्री कान्हू ूराजा द्वारा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का सुझाव रखा गया एवं सांस्कृतिक विभाग को पत्र लिखे जाने की बात कही गई। मेला सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं हेतु विभागवार दायित्व सौंपे गए। कोरोना महामारी के 2 साल बाद इस मेले का आयोजन किया जाना है। इस बैठक में तहसीलदार ज्योति राजपूत, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी, नगर परिषद एआरआई मुरारी लाल बर्मन, सदर पटवारी अर्जुन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, मंदिर पुजारी हरिकेश बढौलिया, ब्रजेश नारायण द्विवेदी, जमुना खटीक सहित खंड स्तरीय कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News