पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम पवई एवं सीईओ ने किया ग्राम महेडा का भ्रमण
पवई पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम पवई एवं सीईओ ने किया ग्राम महेडा का भ्रमण
डिजिटल डेस्क पवई । बीते दिनों महेड़ा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पवई के.एस. गौतम को आवेदन दिया गया था। इस समस्या से संबधित समाचार को इस समाचार पत्र ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसमें ग्रामीणों ने उल्लेख किया था कि ग्राम में 2 हैंडपंप हैं जिसमें 15-15 पाइप डले हैं और उनमें थोड़ा बहुत पानी निकलता है और अधिक पाइप डालना संभव नहीं है उन्हें पीने के पानी के लिए मां कलेही स्थित पेयजल टंकी से पानी लाना पड़ता है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम से 2 किलोमीटर दूर पीएचई विभाग का हैंडपंप खुदवाया गया है। जिससे पाइपलाइन के माध्यम से ग्राम को पानी मिल सकता है और समस्या के समाधान की मांग की गई थी। जिसको लेकर रविवार को अनुविभागीय अधिकारी के.एस. गौतम एवं जनपद पंचायत सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती ने ग्राम महेडा पहुंचकर ग्रामीणों की पेयजल समस्या को सुना साथ ही उसके निदान के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिया। एसडीएम श्री गौतम ने कहा कि जब तक ग्राम में पेयजल समस्या का समाधान नहीं होता तब तक पंचायत को टैंकर के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता कराई जाए जिसके लिए पीएचई विभाग के एसडीओ एवं जिला पंचायत के सीईओ को अवगत कराया गया है।