गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

पवई गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-31 10:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई .। देश भर में गणेश उत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। लोगों द्वारा अपने घरों के साथ-साथ पंडालों में भी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है। गणेश उत्सव को लेकर देशभर में मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं एवं प्रतिमाओं की साज सज्जा का कार्य जारी है। इसी कड़ी में पवई नगर में भी मूर्तिकारों द्वारा साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है। मूर्तिकार नत्थू लाल कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष लोगों में गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है लोग लगातार प्रतिमा को लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आज बुधवार से गणेश चतुर्थी पर्व से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी जिसकी तैयारी बप्पा के भक्तों द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News