विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण
पवई विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण
डिजिटल डेस्क पवई .। शनिवार को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई के विद्यार्थियों के एक दल ने शासकीय महाविद्यालय पवई का भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आनंद चौरसिया ने विद्यार्थियों को केरियर बेहतर बनाने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. ज्योति डावर नवीन शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय में प्रवेश के संबंध में जानकारी दी। डॉ. तरुण कुमार सचान ने जीव विज्ञान के क्षेत्र में जानकारी डॉ. अरविंद कुमार ने शुक्ला खेलों में रोजगार के अवसर पर जानकारी दी। प्रोफेसरों द्वारा अपने-अपने विषय के बारे में जानकारी दी गई साथ ही शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई के कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों ने 29 जनवरी 2022 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई का भी भ्रमण किया। जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर आशीष त्रिपाठीख् संदीप दुबे, इरशाद अली, पुनीत द्विवेदी, प्रसन्न मिश्रा, राजेश सेन, अभिषेक नामदेव, घनश्याम रजक, देवेंद्र गर्ग ने विद्यार्थियों को कई बहुमूल्य उपकरण, कंप्यूटर लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, लाइब्रेरी आदि का भ्रमण कराया तथा विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी, रोजगार के अवसर प्राप्त करने संबंधी मार्गदर्शन दिया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर शासकीय मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के.पी. पाल, शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मन, जन्नुतुल फिरदोश परवीन ने महाविद्यालय के शिक्षक गणों को अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।