रिंग रोड पर एसबीआई का एटीएम लूटा

अकोला रिंग रोड पर एसबीआई का एटीएम लूटा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 13:11 GMT
रिंग रोड पर एसबीआई का एटीएम लूटा

डिजिटल डेस्क, अकोला. स्टेट बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन को केवल सात मिनट में काटकर उसमें से 16 लाख 54 हजार की नकद राशि पार कर लूटकर अकोला पुलिस प्रशासन को लुटेरों ने चुनौती दी है। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लुटेरे कब पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं यह देखना है। किंतु अकोला में घटी इस दुस्साहसिक वारदात ने जिले में पुलिस का खौफ न रहने की चेतावनी अवश्य दे डाली है। वारदात खदान पुलिस थाने की सीमा में होने के कारण खदान पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस निरिक्षक श्रीरंग सणस मामले की जांच कर रहे हैं। 

ऐसे घटी वारदात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौलखेड परिसर के केशव नगर रिंग रोड पर मुंह पर कपड़ा बांधकर चार पहिया वाहन से आए लगभग आधा दर्जन लुटेरों ने मात्र सात मिनट में डकैती डालकर 16 लाख 54 हजार की नकद राशि पार कर दी। गुरुवार तड़के 3 बजे के आस पास यह घटना घटी है। सुबह उजागर हुई वारदात की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों को जोड़कर लुटेरों को खोजने के लिए जमीन आसमान एक कर रही है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची खदान पुलिस की टीम एवं लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने खोजी कुत्तों तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से खोज अभियान आरम्भ कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने भी वारदात स्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को 16 लाख की कैश एटीएम में निजी एजेंसी के जरिए भरी गई थी। सुबह एटीएम का बक्सा कटा हुअा पाया गया तथा कैश नदारद था। 

सात मिनट का खेल

इस वारदात को मात्र सात मिनट में अंजाम दिया गया। जिसके लिए लुटेरों ने किस चीज का इस्तेमाल किया यह खोज का विषय है। दूसरी ओर एसबीआई की एटीएम मशीन जिसमें हमेशा लाखों का कैश पड़ा होता है वह मशीन यदि मिनटो में फूट जाए तो उसकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन? ऐसा सवाल नागरिकों की ओर से उठाया जा रहा है। स्टेट बैंक को भी अपने स्तर पर एटीएम सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए। 


 

 

Tags:    

Similar News