सौगात : अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनकर तैयार

सौगात : अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनकर तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुडी यह एक बडी सौगात है। आईसीयू वार्ड निर्मित होने से जिलेवासियों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस आईसीयू वार्ड की सुविधा से जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और सुदृढ होगी। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। आईसीयू वार्ड की सुविधा मिलने से मरीजांे को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा आसानी और सहजता से उपलब्ध होगी। आईसीयू की सुविधा नहीं होने पर मरीजों को पूर्व में बडौदा, दाहोद, इन्दौर सहित अन्य स्थानों पर इलाज के लिए ले जाना पड रहा था लेकिन जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में आईसीयू की सुविधा मिलने से गंभीर अवस्था में बिमार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही आसानी से उपलब्ध होगी। उक्त संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता ने बताया जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनों से लैस आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया आईसीयू वार्ड में 10 बिस्तरों का वार्ड, पृथक से स्टॉफ रूम, शौचालय, बाथरूम बना हुआ है। उक्त संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बताया जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड की आवश्यकता लंबे समय से थी। लगातार प्रयासों से आईसीयू वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार है। अलीराजपुर जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यह एक सौगात है। उन्होंने बताया जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू वार्ड सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है। आईसीयू वार्ड की सुविधा होने से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ओर बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में सहायता मिलेगी।

Similar News