बारिश का पानी सहेजने सरपंच ने की बैठक
मोहन्द्रा बारिश का पानी सहेजने सरपंच ने की बैठक
डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा .। पन्ना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहन्द्र के मानस भवन प्रांगण में रविवार शाम बारिश का पानी सहेजने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरुण चौरसिया के साथ जनपद पंचायत के सदस्य भागचंद चौरसिया ने उपस्थित लोगों से इस हेतु विचार विमर्श किया कि कैसे कस्बे के सूख चुके तालाबों को भरा जाए। नाले से अनायास बह जाने वाला पानी कहां रोका जा सकता है। आयोजित बैठक में सरपंच ने यह भी जानकारी दी कि पहाड़ी तरफ से आने वाले पानी को मढ़ा तालाब की ओर मोड़ आ गया है और उसके अपेक्षित नतीजे अगले तीन-चार दिनों में देखने को भी मिलेंगे इसके अलावा गणेश जी तरफ के जंगलों से नाले के रास्ते आने वाले पानी का प्रबंधन कहां और कैसे किया जाए इस संबंध में जल संसाधन विभाग को साथ लेकर एक-दो दिन में रूपरेखा बनाई जाएगी।विभाग के उपयंत्री जो दिशाा निर्देश्न देगें उस पर अमल किया जाएगा। जहां सहयोग मांगेंगे वहां पवई विधायक और सांसद का सहयोग लेकर योजना स्वीकृत कराई जाएगी कि पानी की किल्लत व सूखे से परेशान मोहन्द्रा के लोग पहले भी कई बार नालों के पानी को सहेजने कोई बड़ी योजना स्वीकृत की मांग कर चुके हैं।