कलेक्टर के प्रस्ताव पर सागर संभाग के कमिश्नर ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को निलंबित कर डीईओ ऑफिस में किया अटैच

वित्तीय अनियमितता पर लवकुशनगर बीआरसी सस्पेंड कलेक्टर के प्रस्ताव पर सागर संभाग के कमिश्नर ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को निलंबित कर डीईओ ऑफिस में किया अटैच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-15 09:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। पदीय दायित्वों के निर्वाहन में घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता के चलते सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने जिले के लवकुशनगर जनपद में पदस्थ बीआरसी पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर को सस्पेंड कर दिया है। सागर संभागायुक्त ने कलेक्टर संदीप जीआर के प्रस्ताव पर बीआरसी को निलंबित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छतरपुर में अटैच किया है। बीआरसी को निलंबन के दौरान केवल जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी। कमिश्नर ने कलेक्टर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत पाया कि पुष्पेंद्र सिंह सेंगर द्वारा किए गए कृत्य शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में होने से दंडनीय है। कलेक्टर ने प्रस्ताव में अवगत कराया था कि पुष्पेंद्र सिंह सेंगर द्वारा सत्र 2021-22 में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं की अनुदान राशि की अधिकांश राशि लेप्स कर योजना के क्रियान्वयन को भी बाधित किया है। इसके साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना की है।
 

Tags:    

Similar News