36 घंटे में किया रोड़ राॅबरी का पर्दाफाश, एलसीबी को मिली सफलता
उपलब्धि 36 घंटे में किया रोड़ राॅबरी का पर्दाफाश, एलसीबी को मिली सफलता
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा ने गत 3 मई की रात को एक व्यापारी के साथ हुए 17 लाख के सनसनीखेज लूट कांड का पर्दाफाशन करते हुए 4 लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से नकद राशी समेत लगभग साढ़े 7 लाख का माल भी बरामद किया है । पुलिस कप्तान की सक्रियता से मिली इस सफलता के कारण वाशिम पुलिस के सम्मान में एक ओर तमगा जुड़ गया है । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने शनिवार को आपने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गत 3 मई को स्थानीय व्यापारी चंद्रकांत शौकीराम जिवनाणी जब रात के समय अपनी दुकान बंद कर दुकान के गल्ले के 2 लाख तथा बिडी कलेक्शन के 15 लाख ऐसे 17 लाख रुपए लेकर स्कूटी से घर लौट रहा था की कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके वाहन को धक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया और मारपीट करते हुए उसके पास से 17 लाख रुपए रखी थैली लेकर फरार हो गए । इस मामले में चंद्रकांत जिवनाणी की फरियाद पर वाशिम शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच के लिए विविध पथक तैयार कर जांच शुरु कर दी । इसबीच पुलिस ने स्थानीय लाखाला निवासी अनुपम मदन चिंचाबेकर (23) को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की तो उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना अंजाम देने की बात कबुली । जिसके बाद पुलिस ने बादशाह उर्फ अजय शिवराम राऊत (21) काकडदाती, अरुण भारत खडसे (23) जांभरून नावजी तथा आकाश आत्माराम चोपडे (22) काले फाईल वाशिम को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से साढ़े 6 लाख रुपए नकदी समेत 70 हज़ार की मोटर साईकिल और 35 हज़ार के 4 मोबाइल ऐसा कुल साढ़े 7 लाख का माल ज़ब्त किया गया । पकड़े गए आरोपियों के नाम पर इससे पूर्व भी अपराध दर्ज होने की जानकारी पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई उनके तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, सुनील पवार, संतोष कंकाल, राजेश राठोड, अमोल इंगोले, प्रशांत राजगुरु, राजेश गिरी, प्रवीण राऊत, अश्विन जाधव, गजानन गोटे, निलेश इंगले, डिगांबर मोरे, अविनाश वाढे, शुभम चौधरी, साइबर सेल के प्रशांत चौधरी व गोपाल चौधरी ने की ।