फोटो निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण अभियान राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

फोटो निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण अभियान राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-04 08:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के संशोधित कार्यक्रम के तहत छतरपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि गत 25 नवम्बर को जिले के सभी अभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर एकीकृत निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। साथ ही 25 नवम्बर से ही दावे-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू हुई है, जो 24 दिसम्बर तक जारी रहेगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 को होगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 12 एवं 13 दिसम्बर और 19 एवं 20 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। निर्वाचक नामावली के डेटाबेस की अद्यतन कार्यवाही 14 जनवरी से पूर्व और नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, शुक्रवार को किया जाएगा। एकीकृत निर्वाचक नामावली के 25 नवम्बर को प्रकाशित प्रारूप प्रकाशन के अनुसार छतरपुर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 1566 है। 25 नवम्बर 2020 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं की संख्या के अनुसार छतरपुर जिले में 7 लाख 1 हजार 643 पुरूष और 6 लाख 385 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा तृतीय लिंग के 25 मतदाता भी हैं। इस तरह से जिले में 13 लाख 2 हजार 53 मतदाता की संख्या है। फोटो निर्वाचक नामावली 2021 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र और छूटे हुए पात्रजनों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही 24 दिसम्बर तक सम्पन्न होगी। इसके लिए फार्म 6 भरकर रंगीन पासपोर्ट फोटो, निवास का पता और आयु के प्रमाण के साथ फार्म भरकर मतदान केन्द्र के बीएलओ को देना होगा। बूथ लेवल एजेंट की जानकारी देने की अपील बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली 2021 के सफल संचालन के लिए राजनैतिक दलों से अपील की गई है कि वह विधानसभावार एवं मतदान केन्द्रवार नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए को शामिल किया जा सके।

Similar News