खुलासा: 5 लाख के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने किया था हमला
खुलासा: 5 लाख के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने किया था हमला
पांढुर्ना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया मामला, आरोपियों को धर दबोचा
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। गुरुवार की शाम को अमरावती रोड पर रॉयल जिम के सामने युवक सौरभ पिता राजू मेश्राम पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया। पांच लाख रुपए के लेनदेन के कारण युवक पर हमला करने की बात आरोपियों ने कबूली है। टीआई गोपाल घासले ने बताया कि घटना के बाद ही अलग-अलग टीमों को अलग-अलग मार्गों पर भेज दिया था। मुलताई मार्ग पर मिली जानकारी के बाद एक टीम ने घायल सौरभ के बताए हुलिया के अनुसार दो युवकों को बाइक पर भागते देखा। बाइक सवारों का पीछा करते हुए टीम ने मोही घाटी में उन्हें धर दबोचा, दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ के बाद पूरा मामला और आरोपियों के नाम उजागर हुए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अंसार खान पिता अमीन खान(35), शिवकुमार पिता पुरूषोत्तम मीणा(27), सौरभ पिता राजकुमार लोट(26) और पूनम कुमार पिता गिरधारी परिहार(24) सभी निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन धारदार चाकू सहित एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो पल्सर बाइक और चार मोबाइल जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 303/21 के अंतर्गत धारा 294, 324, 506, 34, 307 भादवि और 25 व 27 आम्र्स एक्ट मामला पंजीबद्ध किया है।
यह है मामला
सौरभ ने आठ माह पूर्व आरोपी अंसार के एक दोस्त को बाइक बेची थी, जिसके दस हजार रुपए अंसार ने सौरभ की पत्नी स्मिता के फोन-पे पर ट्रांसफर किए थे। इसके बाद स्मिता ने अंसार से बातचीत बढ़ाते हुए मदद के नाम पर करीब पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। कुछ समय बाद इनकी बातचीत बंद हो गई। जैसे-तैसे अंसार ने अन्य नंबर पर संपर्क कर रुपए लौटाने की बात कही तो सौरभ और स्मिता ने रुपए देने से साफ मना कर दिया और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद से अंसार सौरभ को सबक सिखाने के लिए अवसर तलाशता रहा। योजनाबद्ध तरीके से अंसार ने सौरभ को बुलाकर अपने तीन साथियों के साथ उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस टीम की सक्रियता से पकड़ाए जाने के बाद सघन पूछताछ में चारो आरोपियों ने जुर्म कबूला।
पूर्व में भी कई मामले दर्ज है आरोपियों पर
सौरभ पर हमला करने वाले आरोपियों पर पूर्व में कई मामले दर्ज किए गए हैं। चार में से तीन आरोपी इटारसी थाने में दर्ज मामलों के नामजद आरोपी है। आरोपी सौरभ लोट पर इटारसी थाने में अपराध क्रमांक 592/11 के अंतर्गत धारा 452, 451, 323, 294, 506, 34 भादवि और अपराध क्रमांक 92/21 के अंतर्गत धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज है। इसके अलावा इटारसी थाने में ही आरोपी अंसार खान पर अपराध क्रमांक 425/17 के अंतर्गत धारा 323, 294, 506, 34 भादवि और पूनम कुमार पर अपराध क्रमांक 754/20 के अंतर्गत धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पूर्व के मामले दर्ज हैं।