जैतहरी नगर परिषद चुनाव : रिटर्निंग ऑफीसर ने नोटिस जारी तत्काल मांगा स्पष्टीकरण

भाजपा प्रत्याशी का पैसे बांटते का वीडियो वायरल जैतहरी नगर परिषद चुनाव : रिटर्निंग ऑफीसर ने नोटिस जारी तत्काल मांगा स्पष्टीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 12:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद चुनाव में मतदान से 14 घंटे पहले भाजपा प्रत्याशी का पैसे बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी आनंद अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मतदाताओं को रुपए बांट रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इधर, वायरल वीडियो के मामले में महेंद्र सोनी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इससे पूर्व 15 जनवरी को मौखिक शिकायत की गई थी। जिसमें मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए और दूसरे तरीकों का उपयोग किए जाने की जानकारी दी थी। जिस पर कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को वायरल वीडियो को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर विजय डेहरिया के पास शिकायत दर्ज करवाने वाले स्थानीय नागरिक महेंद्र सोनी ने बताया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्षद प्रत्याशी ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिसे चुनाव आयोग ने प्रतिबंधित किया है।

- महेंद्र सोनी द्वारा लिखित शिकायत की गई है जिसके बाद आनंद अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए तत्काल उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है

विजय डेहरिय (रिटर्निंग ऑफिसर जैतहरी)
 

Tags:    

Similar News