उपचुनाव कराने आए सुरक्षा बल के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव - जिले में अब कुल 1461 संक्रमित
उपचुनाव कराने आए सुरक्षा बल के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव - जिले में अब कुल 1461 संक्रमित
डिजिटल डेस्क छतरपुर । विधानसभा बड़ामलहरा में उपचुनाव के दौरान सुरक्षा बल की टुकड़ी में छत्तीसगढ़ निवासी 50 वर्षीय जवान संक्रमित मिला है। इसका टेस्ट पूर्व में विभागीय जांच में कराया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट आई। अब उसे संस्थागत क्वारेंटाइन कराया गया है। वहीं जिले में गुरुवार को 6 नए संक्रमित मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 1461 हो गई है, वहीं 11 नए संक्रमितों के स्वस्थ होने पर कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1359 हो गई है।
मिशन अस्पताल का मरीज संक्रमित : जिले में 6 नए संक्रमितों में मिशन अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है, सुंदरम कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय दुबे, डिपो कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय चौरसिया, ईशानगर में 34 वर्षीय सेन परिवार की महिला, लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 3 में 33 वर्षीय युवक और 60 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। गुरुवार को 11 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें कोविड केयर सेंटर लवकुशनगर से 4 और होम आइसोलेशन से 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में अब तक 1359 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।