प्याज की गिरती कीमतों को लेकर 8 दिनों में आएगी रिपोर्ट -  सरकार ने गठित की है कमेटी 

उठाएंगे कदम प्याज की गिरती कीमतों को लेकर 8 दिनों में आएगी रिपोर्ट -  सरकार ने गठित की है कमेटी 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-05 10:01 GMT
प्याज की गिरती कीमतों को लेकर 8 दिनों में आएगी रिपोर्ट -  सरकार ने गठित की है कमेटी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्याज की गिरती कीमतों के चलते प्याज उत्पादक किसानों को हो रही परेशानी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गठित समिति को 8 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। प्याज को लेकर विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष द्वारा हंगामा करने के बाद सरकार ने समिति गठित करने का एलान किया था। समिति में पूर्व विपणन निदेशक सुनील पवार की अध्यक्षता में गठित समिति में विपणन निदेशक विनायक कोकरे, कृषि विपणन महामंडल के उप प्रबंधक भास्कर पाटील, नाशिक (सहकारी संस्था) के जिला उप निबंधक सतीश खरे, नाशिक जिला कृषि अधिकारी विवेक सोनावणे शामिल हैं। 

समिति प्याज की कीमत में गिरावट को लेकर 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 की अवधि के दौरान प्याज के आयात मूल्य और देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों, आवक, कीमत की स्थिति और प्याज बाजार पर इसके प्रभाव के संबंध में वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करने के लिए उपरोक्त अवधि के दौरान महाराष्ट्र के किसानों और किसान संगठनों से प्याज में गिरावट के संबंध में प्राप्त शिकायतों के अनुसार किए जाने वाले उपायों और देश के भीतर प्याज परिवहन के लिए सब्सिडी योजना के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की सिफारिश करेगी। 

Tags:    

Similar News