राशन की गुणवत्ता के लिए गोदामों और डिपुओं का नियमित निरीक्षण जरूरीः राजिन्द्र गर्ग

राशन की गुणवत्ता के लिए गोदामों और डिपुओं का नियमित निरीक्षण जरूरीः राजिन्द्र गर्ग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिमला। 5th October 2020 राशन की गुणवत्ता के लिए गोदामों और डिपुओं का नियमित निरीक्षण जरूरीः राजिन्द्र गर्ग खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने अधिकारियों को पूरा राशन एकमुश्त राशन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बार-बार उचित मूल्य की दुकानों में जाना न पड़े। उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। राजिन्द्र गर्ग ने यह बात आज मण्डी जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में जिला मण्डी में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। राजिन्द्र गर्ग ने कोरोना महामारी के विकट समय में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गई सत्त सेवाओं की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को गोदामों और उचित मूल्य की दुकानों का निरन्तर निरीक्षण करनेे और फर्जी बीपीएल राशन कार्ड धारकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Similar News