प्लास्टिक फिल्म की आपूर्ति करनेवाले वितरक व विक्रेता 30 तक पंजीयन करें, कृषि विभाग की अपील
वाशिम प्लास्टिक फिल्म की आपूर्ति करनेवाले वितरक व विक्रेता 30 तक पंजीयन करें, कृषि विभाग की अपील
डिजिटल डेस्क, वाशिम. एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत वैयक्तिक खेत तालाब अस्तरीकरण व सामूहिक खेततालाब घटक के लिए प्लास्टीक फिल्म की आपूर्ति करनेवाले वितरक / विक्रेताओं को प्लास्टीक फिल्म (रीइनफोर्सड् एचडीपीई जीओ मेंबरेनफिल्म आयएस:15351:2015 टाईप-2) जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय वाशिम की ओर से पंजीयन करना होंगा । जो उत्पादक कम्पनियां महाराष्ट्र राज्य फलोत्पादन तथा औषधि वनस्पति मंडल पुणे की ओर राज्यस्तरीय पंजीयन के लिए पात्र रहेंगी, ऐसी कम्पनियों के वितरक अथवा विक्रेता जिलास्तर पर पंजीयन के लिए पात्र रहेंगे । एक वितरक अधिकाधित 3 उत्पादक कम्पनियों के वितरक के रुप में पंजीयन कर सकेंगा। जिलास्तर पर पंजीकृत वितरक / विक्रेताओं को महाराष्ट्र राज्य फलोत्पादन और औषधी वनस्पति मंडल पुणे कार्यालय द्वारा निर्गमित किया गया वैयक्तिक खेततालाब अस्तरीकरण, सामूहिक खेततालाब घटक की मार्गदर्शक सूचना के तकनीकी निकष आयएस:15351:2015 के अनुसार साहित्य आपूर्ति करना व काम करना अनिवार्य रहेंगा ।
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय की ओर से समय-समय पर निर्गमित होनेवाले परिपत्रक, आदेश, शुध्दीपत्रक व सुधारित सुचनाओं को अपनाना अनिवार्य रहेंगा । जिलास्तर पर वितरक पंजीयन के लिए आवश्यक कागज़ादों मंे वितरक पंजीयन आवेदन (फोटो समेत) (प्रपत्र-1), जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी वाशिम के नाम बैंक स्टैम्प पेपर पर मूल बैंक गारंटी प्रत व एक झेराक्स प्रत, वितरक का 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर पंजीयन के नियम व शर्तों को लेकर करारनामा, मान्यता प्राप्त उत्पादक कम्पनी का वितरक प्रमाणपत्र, मान्यता प्राप्त कम्पनी का राज्यस्तरीय पंजीयन प्रमाणपत्र, वितरक व उत्पादक कम्पनी के करारनामें की साक्षांकित प्रत, वितरक दुकान स्थल / जगह का प्रमाण नमूना 8 अ / ग्रामपंचायत अथवा नगरपालिका संपत्ति पत्रक, दुकान किराए पर ली गई हो ताे किराया करार व जगह मालिक के नाव की जगह का उतारा अथवा ग्रामपंचायत / नगरपालिका टैक्स भरपाई रसीद की झेराक्स प्रत, दुकान पंजीयन प्रमाणपत्र, पैनकार्ड झेराक्स प्रत, जीएसटी प्रमाणपत्र की झेराक्स प्रत, आधारकार्ड झेराक्स प्रत, बैंक पासबुक झेराक्स प्रत आदि कागज़ाद कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत वैयक्तिक खेततालाब अस्तरीकरण व सामुहिक खेततालाब घटक के लिए प्लास्टिक फिल्म (रीइनफोर्सड् एचडीपीई जीओ मेंबरेनफिल्म आयएस:15351:2015 टाईप-2) आपुर्ति करनेवाले वितरक / विक्रेताओं से 30 दिसम्बर 2022 तक जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय वाशिम में वितरक / विक्रेता के रुप में पंजीयन करने का आव्हान जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी वाशिम ने किया है ।