रतलाम: क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. डी.के. तिवारी ने स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया
रतलाम: क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. डी.के. तिवारी ने स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. डी के तिवारी ने मंगलवार को रतलाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलपांक, सरवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना मे जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अच्छी से अच्छी परिस्थितियों में आमजन को ससम्मान सेवाऐं प्रदान करें। भ्रमण के दौरान उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत शिविर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेवाऐं प्रदान करने की बात कही। सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने जिले में चल रहे लक्ष्य कार्यक्रम, कायाकल्प अभियान, टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती माताओं और बच्चों की अनमोल एप में प्रविष्टि, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों और कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी से अवगत कराया। डॉ. तिवारी ने बाल मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा की और सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सैलाना और सरवन के प्रसूति कक्षों का निरीक्षण किया और कार्यरत स्टाफ नर्स की कार्यकुशलता का परीक्षण किया और उन्हें तकनीकि मार्गदर्शन दिया। उन्होने सीएम हेल्पलाईन के लंबित सभी मामलों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने को कहा और सभी हितग्राहियों के भुगतान समय पर करने को कहा। मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हाई रिस्क गर्भवती माताओं का चिंहांकन करके उन्हें ब्लॉक स्तरीय शिविर में बैचिंग मैचिंग कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं प्रदान कराने को कहा। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय संचालक ने आशा इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी मॉनिटरिंग की और आशा कार्यकर्ताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की चार बार जॉच कराने के निर्देश दिए। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने कोविड संबंधी जानकारी प्रस्तुत की। क्षेत्रीय संचालक ने कोविड से बचाव के लिए मास्क लगाने, अपने हाथों को साबुन से धोने, दो गज की दूरी रखने तथा कोविड संबंधी दूरभाष क्रमांक 07412 1075 का अधिक से अधिक प्रचार करने और होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी करते हुए स्वास्थ्य देखभाल के लिए कहा। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि प्रति सोमवार सुपरवायजरों की वर्चुअल मीटिंग करके कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। भ्रमण के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री विजय गोठवाल, श्री आशीष चौरसिया, डीपीएम डॉ. अजहर अली एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।