कोरोना महामारी के संकटकाल में सराहनीय कार्य कर रही है रेड क्राॅस सोसाइटीः राज्यपाल

कोरोना महामारी के संकटकाल में सराहनीय कार्य कर रही है रेड क्राॅस सोसाइटीः राज्यपाल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 09:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिमला। कोरोना महामारी के संकटकाल में सराहनीय कार्य कर रही है रेड क्राॅस सोसाइटीः राज्यपाल भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी और सैंट जोन एंबुलेंस (इंडिया) की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जो सोसाइटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट काल में रेड क्राॅस सोसाइटी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने में सराहनीय योगदान दिया है। समय-समय पर स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क आदि प्रदान करने के लिए उन्होंने भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने की। सोसाइटी की प्रदेश इकाई के सचिव पी.एस राणा भी बैठक में उपस्थित थे।

Similar News