विद्युत बिल में दी जा रही छूट, विद्युत विभाग द्वारा नगर में कराई जा रही मुनादी
पवई विद्युत बिल में दी जा रही छूट, विद्युत विभाग द्वारा नगर में कराई जा रही मुनादी
Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-19 06:50 GMT
डिजिटल डेस्क पवई .। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोरोना काल में स्थगित किए गए बिलों के भुगतान हेतु लोगों को समाधान योजना के तहत भुगतान में छूट दी जा रही है। बता दें कि विद्युत बिल पर कंपनी के द्वारा 40 प्रतिशत की छूट के साथ ही ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसकी जानकारी के लिए विद्युत मंडल पवई के द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। भुगतान न करने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे साथ ही कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।