रतलाम: एड्स जागरूकता एवं एचआईव्ही जॉच प्रोत्साहन माह का आयोजन

रतलाम: एड्स जागरूकता एवं एचआईव्ही जॉच प्रोत्साहन माह का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जिला रतलाम के तहत एचआईव्ही एड्स जागरूकता एवं एचआईव्ही जॉच प्रोत्साहन माह का आयोजन स्थानीय नेशनल केडेट कोर गंगासागर कालोनी जिला रतलाम में आयोजित किया गया। क्रार्यक्रम में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. यागेश निखरा, सूबेदार मेजर श्री अनील कुमार, टीबी एचआईव्ही को-ओडिनेटर श्री जयसिंह सिसोदिया द्वारा उपस्थित केडेट्स को एड्स से बचाव जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि एड्स से बचाव के लिए एचआईवी की जॉच समय समय पर कराते रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान केडेट्स द्वारा एड्स रोग से संबधित रोचक नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। अभार परामर्शदाता श्री मनीष शर्मा ने माना। कार्यक्रम लगभग 75 से 85 लोगों को एड्स/टीबी की जानकारी दी गई।

Similar News