राजमणि पटेल ने संसद में उठाई विंध्य कला साहित्य अकादमी के गठन की मांग 

राज्यसभा राजमणि पटेल ने संसद में उठाई विंध्य कला साहित्य अकादमी के गठन की मांग 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-15 16:08 GMT
राजमणि पटेल ने संसद में उठाई विंध्य कला साहित्य अकादमी के गठन की मांग 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कला और साहित्य के क्षेत्र में विंध्य क्षेत्र की संपन्नता को देखते हुए सरकार से विंध्य कला साहित्य अकादमी के तत्काल गठन की मांग की है। उन्होने यह मांग मंगलवार को राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत उठाई। सांसद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई विभिन्न अकादमियों का गठन किया गया है। विंध्या क्षेत्र कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं के क्षेत्र में काफी संपन्न है, लेकिन विंध्य क्षेत्र की अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का पर्याप्त अवसर एवं सुविधाएं नहीं मिलने के कारण वे प्रतिभाएं दबी हुई हैं। उन्होने कहा कि विंध्य की बघेली भाषा और बघेलखंड का व्यंजन काफी लोकप्रिय है। इसके साथ ही वहां की काष्ठ कला, सुपारी खिलौना, कला और नृत्य कला महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि विंध्य क्षेत्र की उक्त प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अकादमी का गठन किया जाना आवश्यक है।
 

Tags:    

Similar News