मालेगांव में छापा मारकर दो बाल श्रमिकों को किया मुक्त

वाशिम मालेगांव में छापा मारकर दो बाल श्रमिकों को किया मुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-14 12:50 GMT
मालेगांव में छापा मारकर दो बाल श्रमिकों को किया मुक्त

डिजिटल डेस्क, वाशिम। बाल श्रमिक व किशोरआयू श्रमिक कानून के अंतर्गत कार्यरत रहनेवाले कृति दल ने 10 दिसम्बर को मालेगांव में दो आस्थापनाओं पर छापा मारकर दो बाल श्रमिकों को मुक्त किया । बाल श्रमिक अनिष्ट प्रथा का उच्चाटन करने के लिए शुक्रवार को मालेगांव में छापा सत्र का आयोजन किया गया । जांच के दौरान संतोष फेब्रीकेशन एन्ड भावना एग्रोवर्क तथा अग्नीहोत्री मोटर्स शेलु रोड मालेगांव इन दो आस्थापनाओं में एक-एक ऐसे दो बाल श्रमिक काम करते पाए गए । कृति दल ने इन बाल श्रमिकों को मुक्त कर सम्बंधित आस्थापनाधारक रमेश सुरडकर और संदीप अग्नीहोत्री के विरुध्द मालेगांव पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया ।  बाल श्रमिक व किशोरआयू श्रमिक (प्रतिबंध व नियमन) अधिनियम 1986 संधोशन 2016 के अंतर्गत किसी भी आस्थापना में बाल श्रमिक पाए जाते है तो कोई भी नागरिक, पुलिस अधिकारी अथवा शासकीय श्रमिक अधिकारी शिकायत दर्ज करवा सकता है । इस कानून का उल्लंघन करने पर काम करवानेवालों के विरुध्द धारा 14 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाती है ।  इस कारण बाल श्रमिक अनिष्ट प्रथा का समुह उच्चाटन करने के लिए नागरिकों से सहयोग करने और कोई भी बाल श्रमिक काम पर ना रखने का आव्हान सरकारी श्रमिक अधिकारी गौरवकुमार नालिंदे ने किया है । कार्रवाई को सफल बनाने के लिए शासकीय श्रमिक अधिकारी गौरवकुमार नालिंदे के मार्गदर्शन में दुकान निरीक्षक विनोद जोशी, योगेश गोटे, सरकारी श्रमिक अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, चाईल्ड लाइन के समन्वयक अविनाश चौधरी, पुलिस कान्सटेबल प्रेमदास आडे व श्रीमती सुषमा लोखंडे ने सहयोग किया।

Tags:    

Similar News