अदालत में पेश हो गांधी की हत्या से जुड़े सबूत, भिवंडी कोर्ट में राहुल के वकील की मांग

अदालत में पेश हो गांधी की हत्या से जुड़े सबूत, भिवंडी कोर्ट में राहुल के वकील की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-23 15:32 GMT
अदालत में पेश हो गांधी की हत्या से जुड़े सबूत, भिवंडी कोर्ट में राहुल के वकील की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े सारे सबूत अदालत में पेश किया जाए। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने इस तरह की मांग को लेकर महानगर की भिवंडी कोर्ट में आवेदन किया है। भिवंडी कोर्ट में राहुल के खिलाफ मानहानि से जुड़े एक प्रकरण की सुनवाई चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) व 500 की शिकायत की है। कुंटे ने इस शिकायत के लिए राहुल के उस बयान को आधार बनाया है, जिसके तहत 7 जुलाई 2014 को  भिवंडी की एक रैली में राहुल ने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने गांधी की हत्या की है। शिकायत में दावा किया गया है कि राहुल के इस बयान से आरएसएस की छवि धूमिल हुई और उसकी साख को धक्का लगा है।

आरएसएस मानहानि मामला 
सोमवार को कोर्ट में जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो राहुल के वकील ने दो आवेदन दायर किया। एक आवेदन में उन्होंने मांग कि की उनके मुवक्किल राजनेता हैं, इसलिए वे हर सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं रह सकते। इस लिए उन्हें कोर्ट में हाजिर होने से छूट दी जाए। जिसे मैजिस्ट्रेट ने मंजूर कर लिया। दूसरे आवेदन में मांग की गई है कि राष्ट्रपिता गांधी की हत्या से जुड़े सारे सबूत कोर्ट में पेश किए जाए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मुद्दा है ऐसे में यदि सारे सबूत पेश किए जाते है तो इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा। इसलिए हम अदालत से आग्रह करते हैं कि इस मामले में सुनवाई का दायरा बढ़ाया जाए। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को रखी है।

Similar News