जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-28 09:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। जिला बाल संरक्षण समिति, किशोर सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेंटर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह, सहायक संचालक, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान व जिला शिक्षा अधिकारी, सभी परियोजनाओं के सीडीपीओ भी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति के संबंध में बनाई गई पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं की समीक्षा की गई तथा अलग-अलग स्टेक होल्डर्स के दायित्व का सही तरह से निर्वहन करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा वन स्टॉप सेंटर तथा स्वाधार गृह के संचालन के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर जानकारी ली गई एवं सभी कार्य नियम अनुसार करने हेतु निर्देशित किया गया। किशोर सशक्तिकरण के संबंध में बनाई गई पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यूनिसेफ से श्री यशवंत श्रीवास्तव द्वारा बाल विवाह तथा अलग-अलग विभागों से सहयोग से किशोरी सशक्तिकरण के प्रोग्राम को क्रियान्वित करने संबंधी जानकारी दी गई।

Similar News