पं. गणेश प्रसाद मिश्र तपोनिष्ठ, बहुआयामी व्यक्तित्व थे

पं. गणेश प्रसाद मिश्र तपोनिष्ठ, बहुआयामी व्यक्तित्व थे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-14 11:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ग्राम धवर्रा में पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को कंबल भी वितरित किए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र तपोनिष्ठ एवं बहुआयामी व्यक्तित्व थे। उन्हांेने सामाजिक जीवन में जो आयाम स्थापित किए हैं उनसे वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के अलावा सामाजिक लोगों में प्रेरणा करने का कार्य जो कुछ व्यक्ति कर चुके हैं उनमंे उनमें पं. गणेश मिश्र भी शामिल हैं। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र नाथ पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस खेल परिसर का निर्माण उनके सुपुत्र के अथक प्रयास का प्रतिफल है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा। कार्यक्रम में विधायक नागरिक एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी, पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक राजेश प्रजापति, पं. गणेश प्रसाद मिश्र के पुत्र डॉ. राकेश मिश्र, बीजेपी अध्यक्ष मलखान सिंह, उमेश शुक्ला एवं गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Similar News