खण्डवा: अहमदपुर खैगांव व अत्तर में स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा: अहमदपुर खैगांव व अत्तर में स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-08 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा विश्व स्तपनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को विकासखंड छैगांवमाखन के ग्राम अत्तर स्थित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केन्द्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रद्धा गौर द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की बैठक लेकर स्तनपान से होने वाले फायदों की जानकारी दी। इस दौरान पोस्टर के माध्यम से बताया कि मॉं का दूध बच्चे के लिये अनमोल उपहार एवं सम्पूर्ण आहार है, नवजात शिशु और बच्चे को पर्याप्त सुरक्षा, पोषण तथा स्नेह की आवश्यकता होती है और स्तनपान शिशु की इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसी तरह ग्राम अहमदुपर खैगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंदा कोचले ने कहा कि मॉं का पीला गाढ़ा कोलेस्ट्रम वाला दूध नवजात शिशु के लिये एकदम सटीक आहार है, जन्म के तुरंत बाद एक घण्टे के भीतर स्तनपान शुरू किया जाना चाहिये। मॉं के दूध में बच्चे के लिये आवश्यक प्रोटीन, वसा, कैलोरी, लैक्टोज, लौह खनिज, पानी और एंजाईम पर्याप्त मात्रा में होते है। यह बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाते हैं जो भविष्य में बच्चे को कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित करता है। बच्चे की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ती है और बच्चे शारीरीक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनते है। ए.एन.एम. श्रीमती रत्न प्रभा तवले ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समझाया कि छः माह तक बच्चे को केवल मॉं का दूध ही पिलाना चाहिये इस दौरान शिशु को कोई अन्य उपरी आहार नहीं देना चाहिये। मॉं के दूध में वे सारे तत्व मौजूद होते हैं जो बच्चे के विकास में आवश्यक होते हैं। शिशु को स्तनपान न केवल बच्चे के लिये वरन मॉं के लिये भी वरदान होता है यह प्रसव पूर्व खून बहने और एनिमिया की संभावना को कम करता है।

Similar News