केवायसी की वजह से राशन वितरण में हो रही परेशानी
छिंदवाड़ा केवायसी की वजह से राशन वितरण में हो रही परेशानी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के कुछ इलाकों की राशन दुकानों में अब तक गरीबों को राशन का वितरण नहीं किया गया है। परिवार के सदस्यों की केवायसी पूरी करने के बाद ही राशन वितरण के फरमान से हितग्राही अनाज के लिए परेशान हो रहे हैं। इस नई व्यवस्था के चलते राशन वितरण में व्यवहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक माह की ७ तारीख को जिले की राशन दुकानों में अन्नोत्सव मनाया जाता है। इस दिन से ही हितग्राहियों को नियमित मिलने वाले राशन के साथ मुफ्त राशन का भी वितरण किया जाता है। लेकिन शासन के निर्देश पर राशन वितरण के साथ हितग्राहियों की केवायसी का वेरीफिकेशन भी किया जा रहा है। ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि राशन पाने वाले परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं या नहीं। इस नई व्यवस्था के चलते जिले की अधिकांश राशन दुकानों में केवायसी के साथ राशन वितरण में व्यवहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केवायसी अपडेट करने के साथ राशन का वितरण समय पर नहीं होने के कारण हितग्राही परेशान हो रहे हैं। कामकाज छोडक़र पहले केवायसी के लिए राशन दुकान आना पड़ रहा है, फिर उन्हें राशन पाने के लिए दोबारा दुकान की दौड़ लगानी पड़ रही है।
पार्षद का सुझाव- बांट देना चाहिए काम
वार्ड नम्बर २३ के पार्षद मनोज चौरे का कहना है कि राशन दुकानों में पूरे परिवार का वेरीफिकेशन करने भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में राशन वितरण में भी दिक्कतें आ रही होंगी। मजदूर व गरीब परिवार ही राशन का हकदार है। ऐसे परिवार सुबह या शाम को ही घर पर मौजूद रहते हैं। यदि विभागीय कर्मचारियों की टीम हितग्राहियों के घर-घर जाकर उनका वेरीफिकेशन कर ले, तो राशन दुकानों पर वितरण की व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी।
इनका कहना है....
अन्नोत्सव के साथ राशन दुकानों में राशन का वितरण शुरु हो चुका है। यदि कहीं हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं हुआ तो इसकी जांच कराई जाएगी। जानकारी जुटाने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
-आरपी शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी