जिला पुलिस दल क्रीड़ा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

वाशिम जिला पुलिस दल क्रीड़ा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-28 10:21 GMT
जिला पुलिस दल क्रीड़ा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पुलिस दल में कार्यरत रहते पुलिस अधिकारी व अमलदारों का स्वयं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान होना चाहिए। सुदृढ़, निरोगी और निकोप जीवन जीने के लिए दैनंदिन जीवन में खेलों को अनन्यसाधारण महत्व है। इसी पृष्ठभूमि पर कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इसवर्ष वाशिम जिला पुलिस दल की ओरसे 18वीं वाशिम जिला पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा 2022 का आयोजन 23 से 25 अगस्त के दौरान किया गया। स्पर्धा में मैदानी खेल, व्यक्तिगत व सांघिक स्वरुप तथा एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रकार के विविध खेलों की स्पर्धा ली गई, जिसमें वाशिम जिला पुलिस दल के 45 पुरुष और 22 महिला पुलिस अधिकारी व पुलिस अमलदारों ने उत्स्फूर्तता के साथ हिस्सा लिया।गुरुवार 25 अगस्त को स्पर्धा का समापन हुआ और स्थानीय नए पुलिस मुख्यालय के परेड मैदान पर पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। 23 अगस्त से शुरु हुई इस क्रीड़ा स्पर्धा के तहत एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रकार में 100 मीटर दौड़ में अमोल काचेवाड़ प्रथम तथा प्रदीप बोडखे द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में प्रदीप बोडखे प्रथम तथा प्रभू जुमडे द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में आकाश पाईकराव प्रथम, फकीर परसूवाले द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अमोल काचेवाड प्रथम तथा गणेश भिसे द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में रमेश बोरकर प्रथम व गजानन चौधरी द्वितीय, भालाफेक (पुरुष) में शेरु गारवे प्रथम, बब्बू पटेल द्वितीय, भालाफेक (महिला) में शबनम नंदावाले प्रथम, पूर्णिमा मोटे द्वितीय, गोलाफेक (पुरुष) में समीर खान प्रथम, राजेंद्र चव्हाण द्वितीय, गोलाफेक (महिला) में निलोफर शेख प्रथम, पूर्णिमा मोटे द्वितीय, थालीफेक (पुरुष) में समीर खान प्रथम, समाधान भालेराव द्वितीय, थालीफेक (महिला) में निलोफर शेख प्रथम, शारदा चौधरी द्वितीय, लम्बी कूद (पुरुष) में नागनाथ देवले प्रथम, संतोष राठोड द्वितीय, लम्बी कूद (महिला) में गंगा राठोड प्रथम तथा गंगा मनवर द्वितीय क्रमांक पर रहे। इसी प्रकार सांघिक क्रीड़ा प्रकार के तहत फुटबाल में पुलिस मुख्यालय की टीम प्रथम तथा मंगरुलपीर उपविभाग की टीम द्वितीय, वालीबाॅल में कारंजा उपविभाग प्रथम तथा मंगरुलपीर उपविभाग द्वितीय, बास्केटबॉल में वाशिम विभाग प्रथम तथा पुलिस मुख्यालय द्वितीय, कबड्डी में पुलिस मुख्यालय प्रथम तथा वाशिम विभाग द्वितीय स्थान पर रहा। संपूर्ण स्पर्धा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अमोल काचेवाड को उत्कृष्ट खिलाड़ी के रुप में गौरवान्वित किया गया। स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों का जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने पुरस्कार देकर अभिनंदन किया। क्रीड़ा स्पर्धा के लिए एसपी बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में वाशिम मुख्यालय के पुलिस निरीक्षक मांगीलाल पवार, पुलिस उपनिरीक्षक राठोड़, सोलंके, वाशिम पुलिस मुख्यालय के सभी परेड निर्देशक, पुलिस अधिकारी और अमलदारों ने परिश्रम किया।

Tags:    

Similar News