अलीराजपुर: वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना जाएगा पीडब्ल्यूएल सूची का वाचन
अलीराजपुर: वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना जाएगा पीडब्ल्यूएल सूची का वाचन
डिजिटल डेस्क, बालाघाट।अलीराजपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम 12 सितंबर 2020 को होगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत जिले में अतिथिगण की उपस्थिति में सुबह साढे 10 बजे गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन एवं वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखना जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया उक्त आयोजन अवसर पर पीडब्ल्यूएल सूची एवं अपात्रता संबंधी 13 बिंदु का वाचन एवं अपात्र को हटाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत स्वीकृति हेतु अजजा, अन्य प्रवर्ग के 01 कक्ष कच्चा आवास के समस्त पात्र परिवारों एवं 02 कक्ष कच्चा आवास के प्राथमिकता क्रम के आधार पर प्रति ग्राम 15-15 पात्र परिवारों के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए हितग्राहीगण बैंक खाते की पास बुक की कॉपी, जॉबकार्ड नंबर, समग्र आई डी नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, कंसेंट फॉर्म एवं 100 दिवस में आवास पूर्ण करने हेतु वचन पत्र लेकर उपस्थित हों। उक्त कार्रवाइ्र के तहत आवास महिला अथवा संयुक्त नाम से ही स्वीकृत होगा, अतः पंजीयन हेतु दस्तावेज तदानुसार एकत्रित किये जाएंगे। पीएम आवास़ योजना में जोड़े गए परिवारों की सूची का वाचन एवं त्रुटिवश शामिल अपात्र परिवार को हटाने संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर राशन पात्रता पर्ची हेतु सूची का वाचन तथा पात्रता संबंधी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर ऐसे परिवार जो पात्रता पर्ची हेतु पात्र है, परंतु सूची में नाम नही है, उनके नाम जनपद की लॉग इन से जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उक्त संबंध में उचित कार्रवाई हेतु श्रीमती जैन ने समस्त जनपद सीईओगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।