महिला सीएमओ पर अध्यक्ष पति ने लगाया हमले का आरोप

महिला सीएमओ पर अध्यक्ष पति ने लगाया हमले का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-21 08:49 GMT
महिला सीएमओ पर अध्यक्ष पति ने लगाया हमले का आरोप

डिजिटल डेस्क दमोह हटा। हटा नगर परिषद में पिछले कुछ दिनों से पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच चल रही खीचतान ने अब विवाद का रुप ले लिया है और मामला नगर परिषद से वाहर आकर पुलिस तक पहुच चुका है। वुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अरुणा तंतुवाय के पति मोहन तुंतुवाय ने नगर पालिका सीएमओ प्रियंका झारिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला सीएमओ द्वारा रास्ता रोककर नुकीले हथियार से हमला किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अध्यक्ष पति ने नगर परिषद के कर्मचारियों सहित सैकड़ो लोगों को लेकर हटा थाने पहुचें और मामले में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई
यह है मामला
अध्यक्ष पति मोहन तंतुवाय ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि  वुधवार को जब वह कलेही माता मंदिर से लौट रहे थे तो आजाद वार्ड के समीप उन्हें सीएमओ प्रियंका झारिया ने रोकते हुए उनके हाथ पर नुकीले हथियार से बार कर दिया। घटना के बाद अध्यक्ष पति परिषद के कर्मचारियों व पुष्पेन्द्र हजारी के साथ थाना पहुचें और अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने मोहन तंतुवाय की एमएलसी कराकर मामला जांच में लिया है और जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है।
पहले से जारी है खींचतान
नगर परिषद में खीचतान लंबे समय से जारी है जिसके चलते परिषद दो गुटो में बटी हुई है। एक धड़ा जिसमें बीजेपी समर्थित पार्षद व सीएमओ शामिल है वहीं दूसरे धड़े में नपा कर्मचारी व कांगे्रस समर्थित पदाधिकारी शमिल है। इन दोनों धड़ों द्वारा लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे है और रविवार को मुक्तिधाम की सफाई के दौरान बीजेपी व कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी किए थे। वहीं मामले ने तूल पकड़ते हुए पुलिस तक जा पहुचां है जिससे अब  विवाद को और भी हवा मिलेगी।
सीएमओ ने एक दिन पहले की थी शिकायत
परिषद में चल रही खीचतान के चलते मंगलवार को सीएमओ प्रियंका झारिया ने पुलिस व एसडीएम को एक शिकायत सौंपते हुए परिषद कर्मचारियों द्वारा उनके साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी और कार्यवाही की मांग की थी। उक्त शिकायत के बाद वुधवार को उनपर भी आरोप अध्यक्ष पति ने लगाए है अब सही मामला क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
इनका कहना है
मोहन तंतुवाय से शिकायत प्राप्त हुई है जिसपर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगाी।
प्रदीप सोनी, टीआई हटा  

 

Similar News