तीन फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, ठेका निरस्त करने भेजा प्रस्ताव

छिंदवाड़ा तीन फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, ठेका निरस्त करने भेजा प्रस्ताव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-28 10:52 GMT
तीन फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, ठेका निरस्त करने भेजा प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जलजीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले तीन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरु हो चुकी है। परासिया डिविजन ने चार ब्लॉकों में चल रहे करीब १० टेंडर को निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है। बताया जाता है कि इन टेंडर को हासिल करने वाली तीन फर्में ब्लैक लिस्ट हो सकती है। हालांकि अभी एसई के पास फैसला सुरक्षित है।
जानकारी अनुसार जिले में जलजीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की वृहद योजना निर्माणाधीन है। परासिया डिविजन में करीब ४०० योजनाओं को स्वीकृति मिलने के साथ उनमें निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ३ ठेकेदारों को चिन्हित किया गया है। इन ठेका कंपनियों के द्वारा अमरवाड़ा, परासिया, तामिया व जुन्नारदेव में लगभग १० टेंडर हासिल किए गए थे। समयावधि पूरी होने के बाद भी निर्माण कार्य में रफ्तार नहीं दिखाने पर इन टेंडरों को निरस्त करने का प्रस्ताव एसई को भेजा गया है। ठेका निरस्त करने के साथ इन ठेका फर्मों को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
कहां कितनी योजनाएं हुई स्वीकृत
छिंदवाड़ा डिविजन में ६०० योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं परासिया डिविजन में रेट्रोफिटिंग के साथ सिंगल विलेज मिलाकर ४०६ योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। शुक्रवार को परासिया डिविजन की प्रस्तावित योजनाओं में से ४५ योजनाओं को स्वीकृति मिली है। दोनों डिविजन को साल २०२४ तक करीब डेढ़ लाख घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है।
चार ब्लॉकों के १० टेंडर होंगे निरस्त
ब्लॉक टेंडर
अमरवाड़ा ०१
परासिया ०६
तामिया ०१
जुन्नारदेव ०२
क्यों हो सकते हैं निरस्त
निर्माण कार्यों की रफ्तार नहीं बढ़ाने की वजह से पीएचई विभाग अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा है। लगातार समझाइश और मॉनिटरिंग के बाद भी ठेकेदार अपने काम में गति नहीं दिखा पा रहे हैं। एसई के निर्देश के बाद दोनों डिविजन में जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद परासिया डिविजन के १० टेंडर को हासिल करने वाली तीन फर्मों को चिन्हित किया गया है। अंतिम नोटिस जारी करने के बाद अब इनका ठेका निरस्त करने का प्रक्रिया शुरु की गई है।
इनका कहना है
अंतिम नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन फर्मों का ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है। ठेका निरस्त होने पर इन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।
बीएल उईके, ईई परासिया

Tags:    

Similar News