बायो डीज़ल के नाम से बेचने की थी तैयारी, धर-दबोचा
वाशिम बायो डीज़ल के नाम से बेचने की थी तैयारी, धर-दबोचा
डिजिटल डेस्क, वाशिम। बायो डीज़ल के नाम से इंडस्ट्रियल आयल बिक्री किए जाने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव के दल ने बायो डीज़ल नाम से बिक्री करने के लिए इंडस्ट्रियल आयल संग्रहित किए गए स्थान पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर रात 7 लोगों को हिरासत में लेकर इंडस्ट्रियल आयल व वाहन समेत 15 लाख 94 हज़ार 250 रुपए का माल ज़ब्त किया। जिले में इस तरह की यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले, पुलिस उपनिरक्षक पठान, पुकां किशोर चिंचोलकर, पुना राजेश गिरी, अमोल इंगोले, प्रशांत राजगुरु, संतोष शेणकुडे के दल ने की।
वाशिम-केकतउमरा मार्ग पर की कार्रवाई
स्थानीय अपराध शाखा के दल ने गोपनीय सूचना के आधार पर वाशिम-केकतउमरा मार्ग पर गोटे कालेज के समक्ष एक टीनशेड पर कार्रवाई की। इस दौरान एक टाटा 407 गोल्ड क्रमांक एमएच 28 बीबी 4939 गैरकानूनी रुप से इलेक्ट्रिक पानी की मोटर और पाइप लगाकर टीन शेड में रखी प्लास्टिक टंकी में औद्योगिक इंधन नाम से बायो डीज़ल उतारते हुए पाया गया। दल ने 7 लोगों को पंचाें के समक्ष हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने पर उनके पास औद्योगिक इंधन बिक्री व संग्रहण को लेकर लाइसेंस को लेकर पूछताछ करने पर उनके पास लाइसेंस नहीं है, ऐसा स्पष्ट हुआ। इस कारण इन आरोपियों के पास से इंडस्ट्रियल आयल, एक टाटा 407 एमएच 28 बीबी 4139 व अन्य साहित्य समेत कुल 15 लाख 94 हज़ार 250 रुपए का माल पंचाें के समक्ष बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार व आपूर्ति निरीक्षक तहसील कार्यालय वाशिम को लिखित पत्र द्वारा अवगत कराया गया।