पवई नगर में भी रही 73वें गणतंत्र दिवस की धूम

पवई पवई नगर में भी रही 73वें गणतंत्र दिवस की धूम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-28 07:54 GMT
पवई नगर में भी रही 73वें गणतंत्र दिवस की धूम

 डिजिटल डेस्क पवई .। देश 73 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है आज ही के दिन 26 जनवरी सन 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था इसी याद में प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर पवई में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही और आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया। सबसे पहले उप जेल पवई में एसडीएम के.एस. गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद तहसील कार्यालय, न्यायालय परिसर, थाना, अनु विभाग कार्यालय, नगर परिषद, जनपद पंचायत, अरण्य भवन, कृषि उपज मंडी सहित अन्य कार्यालयों में जनप्रतिनिधियों व कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर एक दूसरे को बधाई दी गई। इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूक भी किया गया। इसी प्रकार आंचलिक क्षेत्रों के सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में भी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

Tags:    

Similar News