पवई को हरा महेवा पहुंचा सेमीफाइनल
पवई पवई को हरा महेवा पहुंचा सेमीफाइनल
डिजिटल डेस्क पवई.। गोल्ड स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में स्टेडियम में आज तीसरा क्वार्टर फाईनल मुकाबला महेवा और पबई के बीच खेला गया। मैच के पूर्व आज के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हीरा खटीक भगत सिंह राजपूत तथा गोविंद सिंह राजपूत रहे। मैच में मुख्य निर्णायक अंपायर की भूमिका जय कुमार कारपेंटर तथा कैलाश वर्मन ने निभाई दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में महेवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 146 रन निर्धारित 16 ओवर में बनाएं। महेवा की तरफ से सर्वाधिक रन अंकित ने बनाए उन्होंने मात्र 28 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पवई की टीम पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाकर दबाव में आ गई और निर्धारित 16 ओवर में 110 रन बना सकी। पवई की तरफ से सर्वाधिक रन जहान खान ने बनाए उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली। महेवा की तरफ से सुखेंद्र सिंह राजपूत ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 8 रन देकर चार विकेट झटके और आज के मैन ऑफ द मैच रहे। मैच का आंखों देखा हाल दर्शकों तक अमन और मलिया सुरेश वर्मन तथा रोहित शर्मा ने पहुंचाया। वही स्कोरर की भूमिका में आशुतोष अजय सिंह तथा छोटू व्यास रहे।