तहसील के 25 गांवों में ग्रामस्तरीय प्रभावी पोषण शिक्षा बैठक

पोषणम प्रकल्प तहसील के 25 गांवों में ग्रामस्तरीय प्रभावी पोषण शिक्षा बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 13:59 GMT
तहसील के 25 गांवों में ग्रामस्तरीय प्रभावी पोषण शिक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पोषणम् प्रकल्प के अंतर्गत जीआयजेडडब्ल्युएचएच, स्वयम शिक्षण प्रयोग संस्था और एकात्मीक बालविकास प्रकल्प के संयुक्त तत्वावधान में तहसील के 25 गांवों मंे आंगनवाड़ी सेविकाओं की ग्रामस्तरीय प्रभावी पोषण शिक्षा बैठकांे में डब्ल्युएचएच संस्था के योजना अधिकारी शर्मिली बासू ने अपनी भेंट के दौरान निरीक्षण करते हुए सेविकाओं को मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर स्वयम् शिक्षण प्रयोग के प्रकल्प व्यवस्थापक उत्तम पाटोले व क्षेत्र अधिकारी पूजा गोरे उपस्थित थे ।जिले में पोषणम् प्रकल्प के अंतर्गत तहसील की सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रभावी पोषण शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । पोषणम प्रकल्प वाशिम जिले में प्रारम्भ से एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय जोल्हे व अन्य अधिकारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन मिला । बैठक में पोषणम् प्रकल्प उद्देश के अनुरुप दुर्बल घटक के 15 से 49 आयुवर्ग के बालक व व्यक्ति, प्रजननक्षम, गर्भवति तथा स्तनदा माताओं के साथही 6 से 23 माह आयुवर्ग के बालको के पोषाहार और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के साथही पोषण परसबाग निर्मिति और महत्व आदि को लेकर जानकारी दी गई थी । इसके अलावा एनपीएलए सहभागी पोषण शिक्षा पद्धति के माध्यम से ली जानेवाली 20 बैठकों में से प्रथम 7 बैठकों से जुड़े उद्देशाें के अनुरुप प्रशिक्षण दिया गया । साथही अंगणवाडी सेविकाओं द्वारा प्रथम चरण में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद पोषण सहभागी शिक्षा प्रक्रिया पर आधारित प्रत्यक्ष ग्रामस्तरीय पोषण शिक्षाा बैठकों को तहसील में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । इन बैठकों का निरीक्षण करने के लिए शर्मिला बासु ने ग्राम सोनखास, तामसी, वालकी जहागीर व काटा को भेंट दी । इस अवसर पर सरपंच, ग्रामीण, आशा सेविका, सीआरपी सखी तथा आंगनवाड़ी के लाभार्थी बालक, स्तनदा माता, गर्भवति महिला व अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी । बैठकों के कामकाज को लेकर बासु ने समाधान व्यक्त करते हुए आनेवाले समय में होनेवाली बैठकों को लेकर मार्गदर्शक हिदायतें भी दी ।

Tags:    

Similar News