ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों को भी मिले आनंद राशन किट

ऑल इंडिया मुस्लिम ओबीसी संगठन की मांग ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों को भी मिले आनंद राशन किट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 06:36 GMT
ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों को भी मिले आनंद राशन किट

डिजिटल डेस्क, मुंबई. रमजान और ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के गरीबों को भी आनंद राशन किट मिलनी चाहिए और राशन की दुकानों पर अतिरिक्त आनंद राशन किट उपलब्ध करानी चाहिए। ऑल इंडिया मुस्लिम ओबीसी संगठन ने राज्य सरकार से यह मांग की है। दरअसल राज्य सरकार ने गुढ़ी पाडवा, मराठी नव वर्ष और 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मद्देनजर आनंद राशन किट योजना लागू की है इसके तहत राज्य के 1.6 करोड़ केशरी राशनकार्ड धारकों को आनंद राशन किट देने का ऐलान किया है। इस योजना के लिए बजट में 473 करोड़ 79 लाख रुपए का प्रावधान है। इसमें एक-एक किलो रवा, चीनी, चना दाल और एक लीटर पाम ऑयल का किट महज 100 रुपए में दिया जा रहा है। इस किट की वास्तविक कीमत 279 रुपए है। यानी सरकार हर लाभार्थी के लिए 179 रुपए अपने पास से खर्च कर रही है। अब यह आनंद का राशन मुस्लिम समाज के गरीबों को देने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम ओबीसी ऑर्गेनाइजेशन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण को पत्र लिखा है। संगठन के मंत्रालयीन सचिव शाहरुख मुलाणी ने कहा कि मुस्लिम समाज में बड़ी संख्या में लोग गरीब हैं। सच्चर कमिटी की रिपोर्ट से साफ है कि गरीब मुस्लिम परिवारों को भी सरकारी सहायता की जरूरत है। 22 अप्रैल को ईद है। मुलाणी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं जो सभी धर्मों का आदर करते थे। उनके आदर्शों का पालन करना महाराष्ट्र की हर सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में आनंद राशन किट योजना का विस्तार कर ईद को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। 

Tags:    

Similar News