पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 पुलिस कर्मी घायल

वाशिम पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 पुलिस कर्मी घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-03 12:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम। मंगरुलपीर से वाशिम की ओर लौटते समय पुलिस वाहन का टायर फटने से हुए हादसे में 8 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए । वाशिम पुलिस दल के परिवहन विभाग का वाहन क्रमांक एमएच 37 एडी 3057 सोमवार दोपहर को वाशिम से कारंजा की ओर जा रहा था की बिटोडा भोयर से कासोला मोड़ के बीच वाहन का सामने का पहिया फट गया, जिसके फलस्वरुप चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के कारण वाहन मार्ग से नीचे उतरकर खेत में जाकर पलटी हो गया । इस हादसे में 8 पुरुष व महिला कर्मचारी घायल हो गए । घायलों को स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय में दाखिल किया गया । विशेष बात तो यह है की दुर्घटनाग्रस्त नया वाहन हालही में पुलिस दल में शामिल हुआ है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायल पुलिस कर्मचारियों को जिला सामान्य चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था की । उधर पुलिस सूत्रों से दुर्घटना में घायल सभी पुलिस कर्मचारियों की हालत ठीक होने की जानकारी मिली है ।

पार्डीताड मोड़ के समीप क्रूझर दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

उधर शेलूबाज़ार.समीपस्थ पार्डीताड मोड़ के समीप क्रुझर पलटी होने से 3 लोगों के घायल होने की घटना सोमवार 2 मई की सुबह घटी । घायलों में से एक की हालत गंभीर होने से उसे उपचारार्थ अकोला भेजा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर, उज्जैन से दर्शन कर क्रुझर से घर लौट रहे श्रध्दालुओं का वाहन सोमवार प्रात: 7 बजे के आसपास पार्डीताड मोड़ के समीप पलटी हो गया । क्रुझर के सामने के पहिये का बाल ज्वाइंट टूटने से यह हादसा होने की जानकारी इस वाहन में सवार एक व्यक्ति ने दी । दुर्घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आने से श्रीमती सालुंकाबाई राऊत महाविद्यालय वनोजा रासेयो आपदा व्यवस्थापन बचाव पथक के सदस्याें ने उन्हें तत्काल एम्बुलेन्स 108 से समीपस्थ शेलूबाजार स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपचारार्थ अकोला भेजा गया । वाहन में सवार सभी आसोला हांडे निवासी बताए गए है । घायलों में माणिक जाधव (60), रामस्वरुप दास महाराज (65), किसन राठोड (60) का समावेश है । घायलों की तत्काल मदद करने के लिए रासेयो पथक के सदस्य ओम वानखडे, मोहन सावके व पांडुरंग कोठाडे ने प्रयास किए ।

Tags:    

Similar News