विधायक रामबाई की अपील से पुलिस की नींद हराम, घर पर डाला डेरा
विधायक रामबाई की अपील से पुलिस की नींद हराम, घर पर डाला डेरा
डिजिटल डेस्क दमोह । बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी गोविंद सिंह से उनकी पत्नी पथरिया विधायक रामबाई द्वारा की गई सरेण्डर की अपील ने पुलिस की नींद हराम कर दी है। रामबाई द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई इस अपील के बाद दमोह पुलिस ने विधायक के गौपुरा स्थित घर और कुछ संदिग्धों के आसपास भले ही अपना पहरा बढ़ा दिया है, लेकिन पुलिस को डर है कि कई प्रयासों के बाद भी कहीं गोविंद सिंह सीधे कोर्ट में सरेंडर न कर दे। गोविंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय का दमोह पुलिस पर इतना ज्यादा दवाब है कि खुद एएसपी विधायक के निवास पर लगातार डेरा डाले हैं। करीब आधा दर्जन थाना प्रभारी भी चारों ओर से नजर बनाए हुए हैं। यदि गोविंद सिंह कोर्ट में सीधे सरेंडर करता है तो उससे पुलिस द्वारा किए जा रहे गिरफ्तारी के प्रयासों पर सवाल खड़े हो जाएंगे। यही वजह है पुलिस अब और अलर्ट नजर आ रही है। विदित हो कि इससे पहले भी पुलिस लगातार गोविंद सिंह की तलाशी और दबिश तो दे रही, इस तरह रामबाई के निवास पर रातभर पहरा देने और अलर्ट जैसी स्थिति पहले कभी भी सामने नहीं आई थी। गौरतलब है, शुक्रवार को दमोह पुलिस को सुप्रीम कोर्ट में गोविंद सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट के अलावा जवाब भी पेश करना है। वहीं, हाईकोर्ट में भी आरोपियों की जमानत अर्जियों पर सुनवाई की तारीख लगी है।
स्पष्ट नहीं पुलिस की गतिविधियां
रामबाई के मीडिया के माध्यम से किए गए पति से सरेंडर के आग्रह के बाद बीते दो दिनों से दमोह पुलिस की गतिविधियां स्पष्ट नजर नहीं आ रही है। पुलिस की गतिविधियों को देखकर लग रहा है कि मौके पर सीन क्रिएट किए जा रहे हैं। इस बारे में एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।