खेत में फेंके गये विकसित भ्रूण को पुलिस ने किया जप्त

ककरहटी खेत में फेंके गये विकसित भ्रूण को पुलिस ने किया जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-02 10:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । ककरहटी कस्बा कंचनपुरा स्थित सुलभ काम्पलेक्स के बगल में स्थित खेत में नालीनुमा गंदे स्थान से लगभग ०५ माह के भ्रूण को चौकी पुलिस द्वारा सूचना पर जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई है। मृत भ्रूण को जप्त करने के बाद पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम करवाने के उपरांत मर्ग कायम करते हुए जांच कार्यवाही शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ३० जून को सुबह चौकी में पुलिस को सूचना मिली कि किसी नवजात का भ्रूण जो कि पूरी तरह से विकसित है सुलभ काम्पलेक्स के बगल में खेत में पड़ा हुआ है। जिसमें चौकी प्रभारी सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक दीपक को लेकर मौके पर पहँुचे तथा नवजात भ्रूण को जप्त कर ककरहटी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। नवजात भ्रूण को किसके द्वारा फेंका गया इसका पता नहीं चल सका है।   

Tags:    

Similar News