विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने जब्त किया लाखों का गुटखा

वाशिम विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने जब्त किया लाखों का गुटखा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 12:00 GMT
विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने जब्त किया लाखों का गुटखा

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध धंधों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरु है और इसी मुहिम के तहत पुलिस ने जिले में विविध स्थानों पर छापे मारकर लगभग 2 लाख 62 हज़ार रुपए मूल्य का अवैध गुटखा ज़ब्त किया है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध धंधों प्रतिबंधित हो, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से सतत कार्रवाई शुरु रहती है । इसी पृष्ठभूमि पर वाशिम जिले में अवैध रुप से गुटखा बिक्री करनेवालों को प्रतिबंधित करने हेतु जिले में विशेष मुहिम चलाई गई । जिसमें 30 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक वाशिम के दल ने महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित विविध कम्पनियों का गुटखा वाशिम शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से ज़प्त किया, जिसका मूल्य 39 हज़ार 395 रुपए है । इसी प्रकार स्थानीय अपराध शाखा के दल ने कामरगांव में 60 हज़ार 981 रुपए मूल्य का गुटखा ज़ब्त किया तो शिरपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत चांडस में 1 लाख 24 हज़ार 800 रुपए का गुटखा ज़ब्त किया गया । इसके अलावा मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोष्टीपुरा में 33 हज़ार 300, मानोरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत शेंदोना में की गई दो कार्रवाईयों में 4 हज़ार 112 रुपय का गुटखा ज़ब्त किया गया ।

अवैध गुटखा बिक्री मामले में 6 स्थानों पर छापे मारकर विशेष कार्रवाई करते हुए 2 लाख 62 हज़ार का माल ज़ब्त कर 6 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई । इसी प्रकार सिगारेट व तंबाकूजन्य उत्पादन (विज्ञापन, प्रतिबंध व व्यापार वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण विनियमन) कानून 2003 के तहत 25 मामलों मंे 5 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया । वर्ष 2022 में संपूर्ण जिले में अब तक अवैध गुटखा बिक्री को लेकर 60 आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनके कब्जे से 2.19 करोड़ का गुटखा ज़ब्त किया गया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा तथा सभी पुलिस स्टेशन के दलों ने अंजाम दी । एसपी बच्चन सिंह ने इस प्रकार की कोई भी शिकायत होने पर नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने की अपील नागरिकों से करते हुए जानकारी देनेवाले का नाम गोपनीय रखे जाने की बात भी कही ।

Tags:    

Similar News