पुलिस का छापा, हांथ भट्टी से बनीं साठ लीटर कच्ची शराब जब्त

सिमरिया पुलिस का छापा, हांथ भट्टी से बनीं साठ लीटर कच्ची शराब जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-31 09:32 GMT
पुलिस का छापा, हांथ भट्टी से बनीं साठ लीटर कच्ची शराब जब्त

 डिजिटल डेस्क , सिमरिया .। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से हांथ भट्टी से शराब बनाकर इसकी बिक्री करने वाले सक्रिय हैं। थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कस्बे के मुक्तिधाम की बाउण्ड्री में प्लास्टिक के डिब्बों में रखी गई हांथ भट्टी से बनीं कच्ची महुआ की शराब जप्त की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा अवैध रूप से शराब निर्माताओं एवं विके्रताओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारियां जुटाते हुए कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि मुक्तिधाम की बाण्उड्री के किनारे आम रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखी गई है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल ही कार्यवाही के लिए पुलिस बल को तैयार किया गया और मौके पर पहुंचकर छापा डाला गया तो छापामार कार्यवाही के दौरान आरोपी वीरू ऊर्फ अनुज सिंह पिता पप्पू उर्फ सम्मेलन सिंह निवासी वार्ड ०6 बस्ती देवेंद्रनगर के कब्जे से 04 प्लास्टिक के डिब्बो में अबैध देशी हाथ भ_ी की बनी कच्ची महुआ की शराब करीब 60 लीटर कीमती 22000 रूपये की रखे होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत थाना देवेन्द्रनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक देवेन्द्रनगर अभिषेक पाण्डेय, उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह, लालबिहारी पयासी, प्रधान आरक्षक राकेश अहिरवार, संदीप तिवारी, आरक्षक दिलीप शर्मा, सत्यबीर सिंह, संजय बघेल, भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, मेहरवान सिंह, आनंद बागरी, रामकरण प्रजापति, दीपक मिश्रा, रामनिरंजन कुशवाहा चालक आरक्षक धर्मेन्द्र द्विवेदी तथा सायबर सेल पन्ना की सराहनीय भूमिका रही। 

Tags:    

Similar News