पुलिस ने मुक्त कराए ११० गौवंश, १२ तस्करों पर केस दर्ज

छिंदवाड़ा पुलिस ने मुक्त कराए ११० गौवंश, १२ तस्करों पर केस दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-25 10:20 GMT
पुलिस ने मुक्त कराए ११० गौवंश, १२ तस्करों पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के सिवनी-उमरा मुक्ता के रास्ते पैदल गौवंश तस्करी का मामला सामने आया है। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को घेरा था। तीन तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया है, हालांकि अधिकांश तस्कर भाग निकले। पुलिस ने तस्करों से ११० गौवंश मुक्त कराकर गौशाला शिफ्ट कराया है। वहीं १२ तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बड़चिचोली चौकी प्रभारी आशीष भीमटे ने बताया कि सर्चिंग के दौरान ग्राम सिवनी-उमरा मुक्ता मार्ग पर मवेशियों को पैदल हांककर ले जाते हुए कुछ लोग नजर आए। पुलिस को देखकर भाग रहे तस्करों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है। सभी 110 मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट कराया गया है। टेमनी साहनी निवासी सुभाष हाउसू मसराम, दिवाकर लक्ष्मण धुर्वे, नीलेश रामकिशन उईके, मोहन गुलाब सलामे, ज्ञानेश्वर भाउराव मरकाम, रघुनाथ नारायण खंडाते, मोहगांव के पंढरी निवासी बलीराम शिवराम शिंदे, चंद्रभान मारोती कोसरे और पुसला थाना के ग्राम शेघाट शामिल है। वहीं पशु बेचने वाले नीतेश बसंता कुसरे, भरत वानखेड़े और अब्दुल रज्जाक को भी आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ गौवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News