थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने ली प्रिकॉशन बूस्टर डोज
पवई थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने ली प्रिकॉशन बूस्टर डोज
Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-12 08:41 GMT
डिजिटल डेस्क पवई .। देश एवं प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर एवं लगातार पैर पसार रही हैं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 60 साल से अधिक आयु वर्ग ऐसे लोग जोकि गंभीर बीमारी से पीडित एवं फ्रंटलाईन वर्कर स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस विभाग को वैक्सीन की प्रिकॉशन अर्थात बूस्टर डोज देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई साथ ही अपने स्टाफ एवं आमलोगों से अपील की सभी जल्दी से वैक्सीन लगवाए। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. एम.एल. चौधरी एवं डॉ. ओमहरि शर्मा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई