विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह के घर पर पुलिस की दबिश, अतिक्रमण ढहाया
विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह के घर पर पुलिस की दबिश, अतिक्रमण ढहाया
बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में एक्शन मोड पर पुलिस-प्रशासन
डिजिटल डेस्क दमोह । बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी और पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार की गिरफ्तारी न होने पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद बुधवार को पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। एसटीएफ ने करीब 50 लोगों से पूछताछ के बाद गोविंद सिंह के भाई और दो भतीजों को हिनौता गांव से गिरफ्तार किया। शाम करीब 4 बजे विधायक रामबाई के गौपुरा स्थित निवास पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अमले ने पहले घर का नक्शा मंगाकर देखा। नपाई मेेंं घर के अलावा निर्माणाधीन मैरिज गॉर्डन में अतिक्रमण पाया।
टीम ने पहले चरण में नाले पर बनी 50 फीट की दीवार गिरा दी। गुरुवार को कार्रवाई फिर से करने के भी संकेत दिए। एसटीएफ भी कार्रवाई करने में जुटी है। दिन में खबर फैली कि गोविंद सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है, पर देर शाम तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। डीजीपी ने फरार गोविंद सिंह पर इनाम की राशि 30,000 से 50, 000 कर दिया है। पुलिस विधायक रामबाई की बेटी मेघा के भी बयान लेना चाहती थी। नोटिस दिया और साथ चलने को कहा, तो वह भड़क गई और साथ जाने से इंकार कर दिया। कहा, जो भी पूछना है, यहीं पूछ लीजिए। पुुलिस गोविंद सिंह की तलाशी में दबिश दे रही है। एएसपी शिवकुमार सिंह ने बताया, 15 टीमें गोविंद सिंह की तलाशी में जुटी हैं। स्पेशल ब्रांच भी दबिश दे रही है। पूछताछ व विवेचना में पता चला था कि हिनौता गांव गोविंद सिंह के भाई महेश सिंह द्वारा फरारी के दौरान संरक्षण दिया था, जिसमें उसके भतीजे वेदप्रकाश व जयप्रकाश भी शामिल थे। तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। तीनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नपाई के बाद कार्रवाई
पुलिस द्वारा दबाव बनाने के प्रयास के बाद करीब 5 बजे आरआई, पटवारी व अमले के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार बबीता राठौर ने गौपुरा के नक्शे को बुलाकर नाले, रास्तों की लंबाई, चौड़ाई और वस्तुस्थिति को देखा। इसके बाद रामबाई के मकान की लंबाई-चौड़ाई की नाप भी की। इसके अलावा प्रस्तावित मैरिज गॉर्डन के लिए हुए बाउंड्रीवाल और निर्माण का अवलोकन कर वहां और घर में भी अतिक्रमण होना पाया। मौके पर अतिक्रमण पाए जाने के बाद उसे गिराए जाने की जानकारी तहसीलदार द्वारा रामबाई को दी गई।
सीएसपी ने थमाया नोटिस
एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी की मौजूदगी में बीते तीन दिनों से गिरफ्तारी को लेकर चल रहे हैवी अलर्ट के बीच पुलिस हर दाव-पेंच आजमाने में जुटी है। बुधवार दोपहर सीएसपी के निर्देशन में भारी संख्या में पुलिस बल करीब 4 बजे विधायक रामबाई के गौपुरा स्थित निवास पर पहुंचा। सबसे पहले विधायक रामबाई को बुलाकर सीएसपी ने नोटिस थमाया और कार्रवाई के लिए अनुमति दिखाकर हटा कोर्ट से जारी नोटिस को भी दीवार पर चस्पा किया। रामबाई से गौपुरा स्थित निवास के दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। वहां किए गए निर्माण के भी दस्तावेज मांगे गए, जो वो उपलब्ध नहीं करा सकीं। इस दौरान गोविंद सिंह के बारे में भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने संपर्क न होने की बात कही।
बेटी के साथ मौके पर रहीं विधायक
विधायक रामबाई के तेवर बुधवार को कार्रवाई के दौरान पूरी तरह से नरम दिखे। जब पुलिस और प्रशासन की टीम ने उनके घर दबिश देकर जानकारियां मांगी तो रामबाई ज्यादा कुछ नहीं बोल सकीं। पूरे समय वो अपनी बेटी के साथ मौके पर मौजूद रहीं। मोहल्ले के लोग भी घर के बाहर एकत्रित होकर रामबाई के घर में चल रही कार्रवाई पर टकटकी लगाए नजर आए।
इनका कहना है
पुलिस-प्रशासन द्वारा वैध और रजिस्ट्री वाली जगह को अवैध बताकर कार्रवाई की गई है। जो गलत है। यह न्याय नहीं अन्याय है। लोगों ने मामले को व्यक्तिगत ले लिया है। इसीलिए इस तरह की कार्रवाई हो रही है।
-रामबाई परिहार, विधायक पथरिया
* शहर में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत गौपुरा क्षेत्र में सरकारी नाला को घुमाकर उसकी जगह पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर गोविंद सिंह के अतिक्रमण को हटाया गया। इन्होंने काफी मात्रा में नाला की जमीन को घेरकर बाउंड्रीवॉल बनाई थी। आगे और भी अतिक्रमण मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
-बबीता राठौर, तहसीलदार दमोह