विशेष मुहिम के तहत पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, 2 तलवारें जब्त

अभियान विशेष मुहिम के तहत पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, 2 तलवारें जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 12:55 GMT
विशेष मुहिम के तहत पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, 2 तलवारें जब्त

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे के आदेश पर 26 व 27 नवंबर की रात के दौरान चलाई गई विशेष मुहिम के तहत रिसोड़ पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज रहनेवाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 2 तलवारें भी ज़ब्त की गई। इसी प्रकार अन्य कार्रवाईयों को भी अंजाम दिया गया। विशेष मुहिम में रिसोड़ के थानेदार सारंग नवलकार, सहायक पुलिस निरीक्षक गवई, सुबनावल, पुलिस उपनिरीक्षक मुंढे, सुरगडे के साथ ही मालेगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक गव्हाणे, शिरपुर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक बांगर, वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पाटिल समेत कोबिंग गश्त ने रिसोड़ पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 324, 323, 504, 506, सहधारा 4, 25 आर्म एक्ट के आरोपी समाधान बंडु वाठोरे (51), नागेश समाधान वाठोरे (22), राजशेखर कोंडु वाठोरे (21) तथा गजानन बबन राजगुरे (21) सभी निवासी वढव तहसली लोणार जिला बुलढाणा को पुलिस उपनिरीक्षक गायकवाड, नापुकां राठोड, वानखडे, पुकां गणेश जाधव व इंगले की मदद से कब्ज़े में लिया गया। इन आराेपियों द्वारा अपराध में इस्तेमाल की गई 2 तलवारें ज़ब्त की गई । इसी प्रकार कोबिंग गश्त के दौरान एक देशी शराब पर प्रोविशन रेड कर 2200 रुपए की देशी हाथभट्टी की शराब जब्त की गई। साथ ही विद्यमान न्यायालय से प्राप्त वारंट के आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस स्टेशन रिसोड़ शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले निगरानी बदमाश, फरार आरोपी, आर्म एक्ट के अपराधी, जातीय दंगे के अपराधियों की जांच कर उनके घरों की तलाशी ली गई । हिंगोली-रिसोड़ मार्ग पर पुलिस दल की मदद से नाकाबंदी कर 13 संदिग्ध वाहनों की जांच भी की गई । इस प्रकार रिसोड़ पुलिस स्टेशन सीमा में प्रभावशाली ढंग से विशेष मुहिम चलाई गई ।

Tags:    

Similar News