कार्रवाई: बिना लाइसेंस हो रही रेत ढुलाई, मामले में ट्रैक्टर जब्त

  • तहसीलदार तेजनकर की कार्रवाई
  • बिना लाइसेंस रेत ढुलाई
  • ट्रैक्टर जब्त किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। बिना लाइसेंस के रेत की ढुलाई करनेवाले ट्रैक्टर को रेत समेत ज़ब्त किए जाने की कार्रवाई तहसीलदार प्रतीक्षा तेजनकर ने गत 25 नवंबर को वाकद में की । इस कार्रवाई से रेत की अवैध रुप से ढुलाई करनेवालों में हड़कम्प मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महिने भर से तहसील के तलणी के रेत माफियाओं द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रुप से की जा रही रेत की ढुलाई पर ध्यान केंद्रित कर तहसीलदार तेजनकर ने रेत माफियाओं उनकी नकेल कसी है । ग्राम वाकद में चोरीछूपे मार्ग से बिना लाइसेंस अवैध रुप से रेत की ढुलाई होने की गोपनीय सूचना मिलने पर उन्होंने प्रत्यक्ष वाकद जाकर रेत की अवैद्य तस्करी करनेवाले ट्रैक्टर को पकड़कर एक ब्रास रेत के साथ ट्रैक्टर ज़ब्त करते हुए पुलिस स्टेशन में जमा किया । रेत समेत पकड़ा गया ट्रैक्टर मेहकर तहसील के ग्राम बोरी निवासी विष्णू रामेश्वर पवार के मालिकी का होने का उल्लेख पंचनामें में किया गया है।

यह कार्रवाई तहसीलदार प्रतीक्षा तेजनकर ने 25 नवंबर की रात में करते हुए ट्रैक्टर पर एक लाख 33 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाने की जानकारी है। इस अवसर पर पटवारी स्वप्निल धांडे व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे । इस कार्रवाई से तहसील समेत तहसील के बाहर के रेत माफियाआंे में हडकम्प मच गया। आगे भी जाने की जानकारी तहसीलदार तेजनकर ने दी । जाने की जानकारी तहसीलदार तेजनकर ने दी ।

Similar News