अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने की कार्यवाही

मोहन्द्रा अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने की कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-21 05:15 GMT
अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब बनाने  व बिक्री करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीओपी पवई अभिषेक गौतम एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षण  सुशील कुमार के निर्देशन में चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक प्रियंका पटेल की टीम ने चौकी मोहंद्रा अंतर्गत कस्बे में तीन जगह अवैध शराब पर कार्यवाही की । गौरतलब है कि मोहन्द्रा सहित आसपास के गांवों में अवैध शराब की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी। होली के एक दिन पहले मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मोहोन्द्रा प्रियंका पटेल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए खेरी से कच्ची महुआ की शराब व मोहन्द्रा में एक स्थान से देशी प्लेन मदिरा शराब जप्त की गई। जबकि देशी शराब दुकान से अवैध बिक्री  के लिए ले जाई जा रही 49 लीटर अवैध शराब को स्टेट बैंक के सामने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दबोच लिया गया। कार्यकर्ताओं की ही सूचना पर पुलिस ने ढुलाई में प्रयुक्त मोटर साइकल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।अलग-अलग ठिकानों से पकड़ी गई शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रथक प्रथक मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों  को नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने निर्देशित किया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोहोन्द्रा उपनिरीक्षक प्रियंका पटेल उपनिरीक्षक  मनोरमा मौर्य कार्यवाहक रंजीत कूज़ूर, आरक्षक भजन लाल पटेल, राजेश व सैनिक  विनोद द्ववेदी की सराहनीय भूमिका रही ।
 

Tags:    

Similar News